newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Benefits For Youth In The Budget : बजट में युवाओं के लिए कई बड़ी सौगातें, शिक्षा से लेकर पहली नौकरी तक सरकार देगी बेनिफिट

Big Benefits For Youth In The Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए भी एक योजना शुरू करने की घोषणा की।

नई दिल्ली। बजट में युवाओं को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी सौगात दी हैं। देश की युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा से लेकर पहली नौकरी तक सरकार हर कदम उनके लिए विशेष योजना लेकर आई है। रोजगार और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 4.1 करोड़ युवा इससे लाभान्वित होंगे। इस साल प्रधानमंत्री पैकेज के तहत शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि हमारे युवा जो सरकारी योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं हैं, उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का विघ्न न हो इसके लिए देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक का ऋण सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

इसके साथ ही केंद्र सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत जो भी युवा इंटर्नशिप करेंगे उनको 5 हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी।

इसके साथ ही पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए भी वित्त मंत्री बड़ी सौगात लेकर आई हैं। सीतारमण ने इस बाबत ऐलान किया, अगर कोई कंपनी युवाओं को नौकरी देती है तो उसकी पहली सैलरी का भुगतान सरकार के तरफ से किया जाएगा। सरकार 3 किस्तों में एक महीने का अतिरिक्त वेतन देगी। इससे 10 लाख युवाओं को फायदा होगा। सरकार ने कहा है कि पहली जॉब मिलने पर 15 हजार रुपए सीधे ईपीएफओ अकाउंट में सरकार के तरफ से जमा कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 50 लाख नई नौकरियों के लिए भी केंद्र सरकार ने योजना का एलान किया है।