
नई दिल्ली। बजट में युवाओं को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी सौगात दी हैं। देश की युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा से लेकर पहली नौकरी तक सरकार हर कदम उनके लिए विशेष योजना लेकर आई है। रोजगार और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 4.1 करोड़ युवा इससे लाभान्वित होंगे। इस साल प्रधानमंत्री पैकेज के तहत शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
#WATCH | #Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “I am happy to announce the Prime Minister’s package of 5 schemes and initiatives to facilitate employment, skilling and other opportunities for 4.1 crore youth over 5 years with a central outlay of Rs 2 lakh… pic.twitter.com/E0ooxhs4fy
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री ने बताया कि हमारे युवा जो सरकारी योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं हैं, उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का विघ्न न हो इसके लिए देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक का ऋण सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
Budget 2024-25: “To assist our youth who have not been eligible for any benefits under government schemes and policies, I am pleased to announce financial support for loans of up to 10 lakh rupees for higher education in domestic institutions…” says Union Finance Minister… pic.twitter.com/M3yldcb0ag
— IANS (@ians_india) July 23, 2024
इसके साथ ही केंद्र सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत जो भी युवा इंटर्नशिप करेंगे उनको 5 हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी।
#WATCH | Presenting Union Budget, Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “The Government will launch a scheme to provide internship opportunities to 1 crore youth in 500 top companies with Rs 5000 per month as internship allowance and one-time assistance of Rs 6000.” pic.twitter.com/v95f2PKTwV
— ANI (@ANI) July 23, 2024
इसके साथ ही पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए भी वित्त मंत्री बड़ी सौगात लेकर आई हैं। सीतारमण ने इस बाबत ऐलान किया, अगर कोई कंपनी युवाओं को नौकरी देती है तो उसकी पहली सैलरी का भुगतान सरकार के तरफ से किया जाएगा। सरकार 3 किस्तों में एक महीने का अतिरिक्त वेतन देगी। इससे 10 लाख युवाओं को फायदा होगा। सरकार ने कहा है कि पहली जॉब मिलने पर 15 हजार रुपए सीधे ईपीएफओ अकाउंट में सरकार के तरफ से जमा कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 50 लाख नई नौकरियों के लिए भी केंद्र सरकार ने योजना का एलान किया है।
#WATCH | #Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “…One month wage to all persons newly entering the workplace in all formal sectors. Direct Benefit Transfer of one month salary in 3 instalments to first-time employees as registered in the EPFO will be up to Rs… pic.twitter.com/VRooHpwxBj
— ANI (@ANI) July 23, 2024