newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NewsClick Case: न्यूज़क्लिक मामले में ‘सीक्रेट मेल’ का खुलासा, नेविल रॉय ने CPI(M) और पत्रकारों से मिलकर ऐसे रची भारत-विरोधी साजिश

NewsClick Case: जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की एक जांच से पता चला कि मीडिया पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ को विदेशी स्रोतों से 38 करोड़ रुपये की भारी रकम मिली थी।

नई दिल्ली। समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े एक चौंकाने वाले खुलासे में यह पता चला है कि ‘न्यूज़क्लिक’ के पीछे के फंडिंग स्रोत, टेक दिग्गज नेविल रॉय सिंघमा ने देश में चीनी प्रचार को बड़े पैमाने पर फैलाने का काम किया। न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच ने इसका खुलासा किया। जिसे न्यूज़क्लिक की पैरंट कंपनी और उसके संस्थापक और मुख्य एंकर अभिसार शर्मा को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।

इंडिया टुडे के जाने-माने एंकर और देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारों में से एक, सुधीर चौधरी ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा। उन्होंने खुलासा किया कि नेविल रॉय सिंहमा ने पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ, विभिन्न पत्रकारों और सीपीआई (एम) नेता प्रकाश करात के साथ ईमेल का आदान-प्रदान किया, इसमें कई चीजों पर फोकस था जैसे कि..

  • चीन की कोविड स्थिति को कमतर आंकना
  • भारत में किसान विरोधी भावना का समर्थन करना
  • भारतीय कम्युनिस्टों के साथ सहयोग करना
  • चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देना
  • भारत के साथ सीमा संघर्ष में चीन के रुख का बचाव करना
  • इसके अलावा, नेविल भविष्य के निर्देशों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए #Newsclick टीम को चीनी हैंडलर्स से परिचित करा रहा है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की एक जांच से पता चला कि मीडिया पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ को विदेशी स्रोतों से 38 करोड़ रुपये की भारी रकम मिली थी। जांचकर्ताओं ने अमेरिकी करोड़पति सिंहमा के वित्तीय लेनदेन का पता लगाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तब उन पर भारत की छवि खराब करने, विदेशी शक्तियों के साथ सहयोग करने और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया था।