Ketaki Chitale: शरद पवार पर टिप्पणी की वजह से जेल जाने वाली मराठी अभिनेत्री ने बाहर आने के बाद लगाए सनसनीखेज आरोप

Ketaki Chitale: मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि हमारी न्याय प्रणाली कितनी अजीब है। मुझे सिर्फ एक कविता पोस्ट करने की सजा मिली। वो भी इतनी बुरी सजा। वो कविता किसी और ने लिखी थी, मैंने सिर्फ उसे कॉपी-पेस्ट किया था और उसकी वजह से मुझे सीधा जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।

Avatar Written by: July 1, 2022 11:03 am

नई दिल्ली। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले 40 दिन बाद जेल से बाहर आ गई हैं और जेल से बाहर आते ही एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डाला था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। एक्ट्रेस ने मीडिया चैनल से बाद कई हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए। एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा कि उम्मीद नहीं थी कि मेरी परेशानी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है।


न्याय प्रणाली पर एक्ट्रेस ने उठाए सवाल

मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि हमारी न्याय प्रणाली कितनी अजीब है। मुझे सिर्फ एक कविता पोस्ट करने की सजा मिली। वो भी इतनी बुरी सजा। वो कविता किसी और ने लिखी थी, मैंने सिर्फ उसे कॉपी-पेस्ट किया था और उसकी वजह से मुझे सीधा जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया। मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि हमारे यहां बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के किसी को उसी के घर में घुसकर गिरफ्तारी करना गलत नहीं है। आपको कोई सूचना नहीं दी जाती है, सीधे गिरफ्तार किया जाता है। वो भी सिर्फ एक पोस्ट को लेकर। ऐसा नहीं था कि मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया लेकिन लोगों ने उस कविता को  शरद पवार से जोड़ दिया और मेरे ऊपर 22 एफआईआर हुईं।

मेरे साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई

एक्ट्रेस ने हिरासत में लिए जाने वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत के दौरान मुझे वहां विरोध कर रहीं राकांपा की महिलाओं ने पीटा। मैंने साड़ी पहन रखी थी। मेरे साथ छेड़छाड़ हुई। जबरदस्ती मेरी साड़ी को उलझाने की कोशिश की और मैं गिर भी गई थी। मुझ पर अंडा, स्याही और टॉक्सिक कलर फेंका गया। मेरे ब्रेस्ट को भी छूने की कोशिश की गई। बता दें कि जिस कविता की वजह से एक्ट्रेस को 40 दिन जेल में बिताने पड़े थे उसमें शरद पवार को ब्राह्मणों से नफरत करने वाला इंसान कहा गया था।