
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान ड्रिंक पीया था। इसी मसले पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताई है। वहीं, मौलाना रजवी की तरफ से शमी को अपराधी जैसा बताने पर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने मौलाना शहाबुद्दी रजवी पर पलटवार किया है। मौलाना साजिद रशीदी के मुताबिक रमजान में रोजा रखना या न रखना हर मुस्लिम का निजी मामला है। वहीं, एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने भी पलटवार करते हुए मौलाना रजवी को नसीहत दे दी है। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मोटापे पर एक्स पर पोस्ट किया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था।
एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बारे में दिए बयान पर कहा कि खेलों में धर्म को नहीं लाना चाहिए। रोहित पवार ने कहा कि मोहम्मद शमी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर शमी को लगता है कि रोजे की वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा या कुछ हो गया, तो वो कभी सो नहीं पाएंगे। एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि शमी कट्टर भारतीय हैं। शमी ने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को जीत भी दिलाई है। एनसीपी विधायक ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए ये भी कहा कि अगर आज किसी मुस्लिम से पूछेंगे, तो वो यही कहेगा कि मोहम्मद शमी पर गर्व है। मोहम्मद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद कैफ ने रजवी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनको इस्लाम से संबंधित कुछ किताबें पढ़नी चाहिए।
मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर मौलाना ने जताया ऐतराज, दे डाली नसीहत#MohammedShami #ChampionsTrophy2025 #ATVideo | @rajeev_dh @isamarthS pic.twitter.com/LZOHh9CTUK
— AajTak (@aajtak) March 6, 2025
Amroha, Uttar Pradesh: Cricketer Mohammed Shami’s cousin Mohammed Kaif reacts to National President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi’s statement regarding Mohammed Shami not observing Roza says, “…Roza is obligatory for every Muslim, just like… pic.twitter.com/PhXDOUOn4t
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जो कहा है वो भी मौलाना शहाबुद्दीन के लिए नसीहत जैसा ही है। सुनिए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की राय।
#WATCH | Lucknow, UP | On Indian cricketer Mohammed Shami, Executive Member of All India Muslim Personal Law Board, Maulana Khalid Rashid Farangi Mahli, says, “It is compulsory for all Muslims to observe Roza, especially in the month of Ramazan. However, Allah has clearly… pic.twitter.com/aseHrTkaYR
— ANI (@ANI) March 6, 2025
अब आपको बताते हैं कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी कौन हैं और उन्होंने मोहम्मद शमी के बारे में क्या-क्या कहा? मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ऑल इंडा मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हैं। पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी की आलोचना की थी। मौलाना रजवी ने रोजा रखने को अनिवार्य कर्तव्यों में से एक बताया था। रजवी ने ये भी कहा था कि अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजे नहीं रखता, तो वो बड़ा अपराधी है। रजवी ने कहा था कि भारत के नामचीन क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। रजवी ने कहा कि अगर शमी खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वो स्वस्थ हैं। उन्होंने तब भी रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर गुनाह किया है। शरीयत की नजर में वो अपराधी हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। रजवी ने ये भी कहा था कि शमी को खुदा को जवाब देना होगा।