
नई दिल्ली। अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर चर्चा में हैं। एक टीवी शो में डिबेट के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने गायत्री मंत्र पढ़कर कहा कि हिंदू हो या मुसलमान सभी को अपने धर्म के अनुसार आचरण करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार मुझे अनुमति दे तो मैं बांग्लादेश जाकर वहां के मुसलमानों को समझाने का प्रयास करूंगा। मौलाना बोले, इस्लाम जुल्म करने की नहीं बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठाने की सीख देता है।
जब TV9 के स्टूडियो में मौलाना तौकीर रजा खान ने पढ़ा गायत्री मंत्र, तालियों से गूंज उठा न्यूज़ रूम #MaulanaTauqeerRazaKhan | @nishantchat pic.twitter.com/692QWs5J1t
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) December 6, 2024
मौलाना तौकीर रजा ने जैसे ही गायत्री मंत्र पढ़कर सुनाया टीवी स्टूडियो में तालियां बजने लगीं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने तिलक के साथ अपनी शिनाख्त के साथ रहना चाहिए। वहीं मुसलमानों को भी अपनी शिनाख्त नहीं छुपानी चाहिए। हिंदू गायत्री मंत्र, हनुमान चालीस पढ़कर अपने धर्म का पालन करे और मुसलमान कलमा और आयत पढ़कर अपने धर्म के अनुसार चलें तथा सभी मिलजुल कर रहें यही तो हिंदुस्तान की असली पहचान है। आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में संभल मस्जिद में सर्वे करने के कोर्ट के आदेश के बाद मौलाना तौकीर रजा भड़क गए थे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए तमाम तरह की बयानबाजी की थी।
संभल हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा ने पिछले जुमे के दिन वहां जाने का ऐलान किया था जिस कारण पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था। दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों की एक रैली बुलाई थी एनमौके पर उसकी परमीशन रद्द कर दी गई। इस बात पर भी मौलाना तौकीर रजा काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि ये जानबूझकर मुसलमानों को दबाने की कार्रवाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमारे बच्चे हाथ से निकल गए तो उनको रोकना मुश्किल हो जाएगा।