नई दिल्ली। निगम इतिहास में पहली बार विगत 6 जनवरी को सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों दलों के नेता एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो चुके थे। जिसके बाद कार्यवाही को 24 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था। दरअसल, दोनों ही दलों के बीच यह विवाद मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद सिविंक सेंटर मुख्यालय में माहौल हिंसात्मक हो गया। वहीं, आज वहीं से कार्यवाही शुरू की गई, जहां से उसे विराम दिया गया था।
उम्मीद थी कि सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ ही मेयर का चुनाव भी संपन्न हो जाएगा और उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा, जो कि गत दिनों हंगामे की वजह से शेष रह गए थे, लेकिन आज भी कुछ वैसा ही मंजर देखने को मिला था, जैसा बीते दिनों देखने को मिला था।
Election for Delhi Mayor postponed as the House gets adjourned sine die following a ruckus inside.
(Pic: Visual from Civic Centre, MCD Headquarters earlier today) pic.twitter.com/xPxvVd5PBv
— ANI (@ANI) January 24, 2023
दोनों ही दलों के नेताओं की तरफ से नारेबाजी की गई। जहां एक तरफ भाजपा नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाकर कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया, तो वहीं आम आदमी पार्टी ने नारेबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। अब ऐसे में नई तारीख का ऐलान कब होता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।