newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसान आंदोलन को समर्थन करने वाले अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भारतीय विदेश मंत्रालय की नसीहत

Farmers Protest: इस बीच किसान आंदोलन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे समर्थन पर अब विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। इतना ही नहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसान आंदोलन को समर्थन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को नसीहत भी दी है।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के आंदोलन को 2 महीनों से अधिक समय हो चुका है। दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्‍या में किसान डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे। वे यह आंदोलन नहीं खत्‍म करेंगे। एक ओर जहां कुछ विपक्षी पार्टियां भी किसानों के समर्थन में उतर चुकी हैं। दूसरी तरफ अब उनके इस आंदोलन को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी समर्थन मिलने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna), पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। रिहाना ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है।

इस बीच किसान आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे समर्थन पर अब विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। इतना ही नहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसान आंदोलन को समर्थन करने वाले अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को नसीहत भी दी है। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा किया गया हो तो यह न तो सटीक है और न ही जिम्मेदाराना है।’