
नई दिल्ली। अंजलि दरिंदगी मामले में शामिल आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपी आशुतोष की जमानत पर कल सुनवाई होगी। बता दें कि बीते दिनों सभी आरोपियों को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, पुलिस की तरफ से पांच दिनों की हिरासत मांगी गई थी, लेकिन चार दिनों की हिरासत को ही मंजूरी दी गई थी। वहीं अब जिस तरह से यह माजरा पेचीदा होता जा रहा है, उसे देखते हुए सभी आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा आरोपी पुलिस पूछताछ में कबूल कर चुके हैं कि उन्हें पता था कि उनकी गाड़ी में अंजलि फंसी हुई है। इसके बावजूद भी गाड़ी चलाते रहे। उधर, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जांच स्थिति के संदर्भ में जानने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के दावे किए गए हैं।
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि 20 बार फोन करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। परिजन मामले की जांच सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। अंजलि के परिजनों का आक्रोश जारी है। उधर, मामले में अंजलि की दोस्त निधि भी सामने आई है। निधि ने पुलिस ने पूछताछ में दावा किया था कि अंजलि ने हादसे के वक्त शराब पी रखी थी। लेकिन, पीएम रिपोर्ट में मृतका के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी। ऐसे में निधि फिर से सवालों के घेरे में आ चुकी है। निधि खुद अपने बुने जाल में फंसी हुई है।
इससे पहले निधि ने दावा किया था कि अंजलि के साथ उसका झगड़ा स्कूटी चलाने को लेकर हुई थी, क्योंकि अंजलि ने शराब पी रखी थी और वो नहीं चाहती थी कि शराब पीकर अंजलि स्कूटी चलाए। निधि के मुताबिक, इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बता दें कि बीते दिनों सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दोनों ही युवतियां लड़ती हुई नजर आ रही थी। जिसकी पुष्टि खुद ओयो होटल के कर्मचारियों ने भी मीडिया से मुखातिब होने के दौरान की थी। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।