newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोवा में मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित : भारतीय नौसेना

इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को एक मिग-29के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक पक्षी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का मिग-21के लड़ाकू विमान रविवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, “पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया और मिल गया है। मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।”

Mig29K

हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की जांच के लिए एक इंक्वायरी का गठन कर दिया गया है। हादसे के बाद जारी एक बयान में नौसेना ने कहा, ‘इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।’ नौसेना ने हादसे के बाद कहा था कि मिग-29के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई थी। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पाटलट एम शीओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को एक मिग-29के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक पक्षी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हवाईअड्डे पर भारतीय नौसेना के बेस आईएनएस हंस का संचालन होता है। विमान के दोनों इंजनों के फेल होने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए थे।