
नई दिल्ली। केरल कैथलिक बिशप्स काउंसिल ने कांग्रेस से अपील की है कि वो वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करे। इसकी सराहना करते हुए मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आम मुसलमान भी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कुछ लोग ही वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं, जो उसकी करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं। न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर हम गैर संवैधानिक काम करेंगे, तो सुप्रीम कोर्ट ऐसा नहीं करने देगा। किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल के मसले पर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है।
किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए विपक्षी दल जो कर रहे हैं, वो नहीं होने जा रहा क्योंकि लोग अब समझ गए हैं। उन्होंने कहा कि हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें। उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे सियासत के लिए मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसी आशंकाएं गलत हैं कि मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल के जरिए वक्फ की जमीनें छीन लेगी। उन्होंने कहा कि देश में एक कानून है, लेकिन वक्फ का कानून उसके ऊपर है कि किसी भी जमीन पर दावा कर दें, तो उसे कहीं चुनौती नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुस्लिमों का बहुत भला होगा। उन्होंने क्या-क्या कहा, ये सुनिए।
ईद के जश्न के बीच वक्फ बिल पर काली पट्टी!
आजतक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू #EXCLUSIVE #ATVideo #एकऔरएकग्यारह #Eid | @Piyush_mi | @ARPITAARYA | @nehabatham03 pic.twitter.com/qFRva5DaZz
— AajTak (@aajtak) March 31, 2025
बताया जा रहा है कि मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी। मोदी सरकार का इरादा है कि वक्फ संशोधन बिल पर विस्तृत चर्चा कराकर उसे कम से कम लोकसभा से पास करा लिया जाए। फिर संसद के मॉनसून सत्र में वक्फ संशोधन बिल को राज्यसभा से भी पास कराया जाए। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जेडीयू के प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए के सभी सहयोगी दल वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में हैं। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल में मोदी सरकार ने जेपीसी के दिए सुझावों पर बदलाव भी किया है।