newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: कंझावला मामले का गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट की तलब

Kanjhawala Case: हालांकि, पुलिस ने पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने महज तीन दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी। कोर्ट ने इस दौरान पुलिस को आरोपियों को मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ का आदेश दिया। पीड़िता परिजनों ने युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर की है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में युवती के साथ हुई दरिंदगी मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। गौर करने वाली बात है कि मंत्रालय ने यह रिपोर्ट तब तलब की है, जब दिल्ली पुलिस पर मामले में लापरवाही बरते जाने के आरोप लग रहे हैं। इतना ही नहीं, चश्मदीदों और दिल्ली पुलिस के बयान में भी विरोधाभाष देखने को मिल रहा है। चश्मदीदों ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि उन्होंने पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस महकमे की तरफ से  फोन उठाने तक की जहमत नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि पुलिस मौके पर विलंब से पहुंची, जिसे लेकर सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के पास आक्रोशित लोगों ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। बता दें कि गत रविवार को बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने मामले को फेटल एक्सीडेंट बताया था।

ध्यान रहे कि युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसके बाद मामले को दुष्कर्म के दृष्टिकोण से देखा जाने लगा, लेकिन डीसीपी ने मामले को दुष्कर्म के दृष्टिकोण से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि डीसीपी ने पूरे मामले को हिट एंड रन का केस बताया था। जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के ही कैसे पुलिस ने दावे के साथ कह दिया कि युवती के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। यह पुलिस की मामले की उदासीनता जाहिर करती है। पुलिस ने रविवार को ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मुरथल से आ रहे थे। आज पुलिस ने इन आरोपियों को रोहिणी स्थित कोर्ट में पेश किया। आरोपियों को 3 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Kanjhawala Case.

हालांकि, पुलिस ने पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन महज तीन दिनों की न्यायिक हिरासत की मंजूरी दी गई। कोर्ट ने इस दौरान पुलिस को आरोपियों को मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ का आदेश दिया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर की है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहना मुश्किल है। उधर, पुलिस का दावा है कि वो पूरे मामले की गहन तफ्तीश कर रही है। अब तक 400 से अधिक सीसीटीवी खंगाले जा चुके हैं और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ सियासी मोर्चे पर भी मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आज मामले को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास का घेराव किया। वीके सक्सेना से इस्तीफे की मांग की। वहीं, एलजी ने मृतका के परिजन में से किसी एक को नौकरी देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों की आर्थिक हालत खराब है। मृतका एक इवेंट कंपनी में काम करती थी। अपनी घर में अकेली ही कमाने वाली थी। बहरहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।