newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Union Minister Lalan Singh’s Big Statement Regarding Minorities : जेडीयू को वोट नहीं देते अल्पसंख्यक, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, लालू यादव पर भी साधा निशाना

Union Minister Lalan Singh’s Big Statement Regarding Minorities : ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि कोई वोट दे या ना दे, हमारा फर्ज है सभी के विकास के लिए काम करना और वो हम करते रहेंगे। दूसरी तरफ, आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने पलटवार करते हुए कहा, कभी कुशवाहा, कभी यादव, कभी मुस्लिम बस टारगेट करो! एहसान करते हैं काम कर के।

नई दिल्ली। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग जेडीयू को वोट नहीं देते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि कोई वोट दे या ना दे, हमारा फर्ज है सभी के विकास के लिए काम करना और वो हम करते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए निशाना साधा। उधर, लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने ललन सिंह पर पलटवार किया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम लोग मुगालते में नहीं रहते कि अल्पसंख्यकों का वोट जेडीयू को मिलता है। अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए पिछले 19 सालों में नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो आज तक देश की आजादी के बाद बिहार के इतिहास में अपने आप में एक उदाहरण है लेकिन अल्पसंख्यक वोट उसे देते हैं जिसने उनके लिए जरा सा भी काम नहीं किया। जबकि नीतीश कुमार का कहना है कि हम सरकार में हैं इसलिए यह दायित्व है कि सबके लिए काम करें और वो हमेशा होता रहेगा।

ललन सिंह ने कहा कि अति पिछड़े वर्ग के लोगों को नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग समूह के रूप में चिन्हित करने का काम किया लेकिन कुछ लोग फिर से इस फिराक में लगे हुए हैं कि अति पिछड़े लोगों को भ्रमित करके अलग-अलग जाति और समाज में बांटने का काम करें। मैं अति पिछड़े वर्ग के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि लालू यादव और आरजेडी के झांसे में मत आना।  उधर, आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, कभी कुशवाहा, कभी यादव, कभी मुस्लिम बस टारगेट करो! एहसान करते हैं काम कर के।