West Bengal Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती होंगे BJP में शामिल?, देर रात विजयवर्गीय ने अभिनेता से की मुलाकात

West Bengal Election 2021: शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से मुलाकात की।

Avatar Written by: March 7, 2021 8:55 am
Kailash Vijayvargiya & Mithun Chakraborty

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Election 2021) चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banejee) उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सड़क पर उतर कर दम दिखाएंगी। ममता बनर्जी यहां पदयात्रा करेंगी। लेकिन इन सबके बीच चर्चा जोरों पर है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होंगे। शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से मुलाकात की।

Kailash Vijayvargiya & Mithun Chakraborty

उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देने के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दां के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया ।

इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती भाजपा का दामन थाम सकते हैं। क्या वह पीएम मोदी के जनसभा वाले मंच पर मौजूद रहेंगे तो उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के इस रैली में केवल पीएम होंगे और साथ में जनता होगी। इसमें कौन बड़ी हस्ती है कौन सामान्य जन है हम सबका स्वागत करेंगे। चाहे वह मिथुन चक्रवर्ती ही क्यों ना हों।

कैलाश विजयवर्गीय ने इसके बाद मीडिया के द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि उनकी फोन के जरिए मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई है और उन्होंने पीएम से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने आगे कहा कि मिथुन के पीएम की रैली में शामिल होने पर भी बात होगी। तभी यह बताया जा सकता है कि वह मंच पर होंगे या नहीं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन आज कोलकाता आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही बाकी बातों पर टिप्पणी कर पाऊंगा।