
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Election 2021) चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banejee) उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सड़क पर उतर कर दम दिखाएंगी। ममता बनर्जी यहां पदयात्रा करेंगी। लेकिन इन सबके बीच चर्चा जोरों पर है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होंगे। शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से मुलाकात की।
उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देने के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दां के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया ।
अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया । pic.twitter.com/1REwfpZNax— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती भाजपा का दामन थाम सकते हैं। क्या वह पीएम मोदी के जनसभा वाले मंच पर मौजूद रहेंगे तो उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के इस रैली में केवल पीएम होंगे और साथ में जनता होगी। इसमें कौन बड़ी हस्ती है कौन सामान्य जन है हम सबका स्वागत करेंगे। चाहे वह मिथुन चक्रवर्ती ही क्यों ना हों।
I’ve spoken with him (Mithun Chakraborty) over telephone, he’s going to come today. I’ll be able to make a comment only after a detailed discussion with him: Kailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary & Central Observer for WB on speculations of Chakraborty joining BJP pic.twitter.com/eGLYLhia2H
— ANI (@ANI) March 6, 2021
कैलाश विजयवर्गीय ने इसके बाद मीडिया के द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि उनकी फोन के जरिए मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई है और उन्होंने पीएम से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने आगे कहा कि मिथुन के पीएम की रैली में शामिल होने पर भी बात होगी। तभी यह बताया जा सकता है कि वह मंच पर होंगे या नहीं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन आज कोलकाता आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही बाकी बातों पर टिप्पणी कर पाऊंगा।