
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के सुप्रीमो राज ठाकरे ने मुंबई में माहिम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह को हटाने के लिए शिंदे सरकार और बीएमसी को अल्टीमेटम दिया है। गुढ़ी पड़वा के मौके पर बुधवार को एक जनसभा में राज ठाकरे ने कहा कि अगर एक महीने में ये अवैध मजार हटाई नहीं जाती, तो एमएनएस के कार्यकर्ता वहां जाकर मंदिर बनाएंगे। राज ठाकरे ने कब्र को दरगाह का रूप दिए जाने के दावे में एक वीडियो भी लोगों को दिखाया। वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र के बीच टापू में एक कब्र है। वहां निर्माण हो रहा है। कुछ लोग वहां प्रार्थना करते भी दिख रहे हैं।
If this Illegal Mazar will not be removed from Mahim Creek then i will build a biggest Ganesh temple Next to Mazar.
~ Raj Thackeray ~ pic.twitter.com/PktM8oYbqx
— Anshul Pandey (@Anshulspiritual) March 22, 2023
राज ठाकरे ने कब्र को हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से ये दरगाह बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक और हाजी अली दरगाह। राज ठाकरे ने कहा कि ये जगह माहिम पुलिस स्टेशन के करीब है। बीएसपी के अफसर यहां घूमते भी रहते हैं। इसके बाद भी इस बारे में बात करने वाला कोई नहीं है। राज ठाकरे ने फिर वीडियो चलाने को कहा। ये वीडियो ड्रोन से बनाया गया है। राज ठाकरे ने फिर पूछा कि ये दरगाह किसकी है? किसी मछली की है? राज ने कहा कि अगर सरकार बनी, तो सब सीधा कर दूंगा। उन्होंने इसके बाद अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर एक महीने में माहिम में ये मजार न हटी, तो वहां बड़ा गणपति मंदिर बनवा देंगे।
राज ठाकरे ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को नसीहत भी दी। राज ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे को उन जगहों पर जाकर जनसभा नहीं करनी चाहिए, जहां उद्धव ठाकरे गए। राज ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर किसानों समेत समाज के तमाम वर्गों की समस्याओं की जानकारी भी लोगों को दी।