newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Expansion 2021: कैबिनेट विस्तार से पहले PM मोदी के घर पर लगा नेताओं का जमावड़ा, सिंधिया-राणे समेत कई दिग्गज पहुंचे

Modi Cabinet Expansion 2021: वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आज शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं का पीएम आवास पर पहुंचना हो गया है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल को 2 साल से अधिक वक्त हो चुका हैं। बुधवार को मोदी सरकार अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है। आज शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट में बदलाव होगा और नए मंत्री शपथ लेंगे। वहीं खबरों की माने, तो कुछ मौजूदा मंत्रियों के पास जो अतिरिक्त प्रभार हैं, वो इन प्रभारों को छोड़ भी सकते हैं। बता दें कि इनमें कुछ ऐसे नए चेहरे शामिल हैं, जिनको लेकर काफी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद मिलना चाहिए। इस विस्तार को लेकर जानकारी मिली है कि 17 से 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं इस विस्तार को लेकर भाजपा उन राज्यों पर ध्यान दे सकती है, जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं गठबंधन दलों से भी नेताओं को मौका मिल सकता है।

Modi Cabinet

वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आज शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं का पीएम आवास पर पहुंचना हो गया है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, यूपी की नेता अनुप्रिया पटेल पीएम आवास पहुंची हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम आवास पर पहुंचे हैं।

उधर केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने आवास से 7 लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हो गए है।