अहमदाबाद। अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने लव जिहाद के एक केस का खुलासा किया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इसकी जानकारी शनिवार को दी। हर्ष सांघवी के अनुसार लव जिहाद केस में गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद शाहबाज खान है। उसने मेजर हर्षित चौधरी के नाम से कई हिंदू लड़कियों को फंसाया। हर्ष सांघवी के अनुसार लव जिहाद के आरोपी मोहम्मद शाहबाज खान के पास से सेना की फर्जी आईडी और आधार कार्ड मिला है।
Ahmedabad Railway Police have uncovered a big Love Jihad case, revealing a modus operandi involving a suspect who targeted multiple Hindu women.
the accused, identified as Mohammad Shahbaz Khan, posed as Army Major Harshit Chaudhary, creating fake documents, including an… pic.twitter.com/Ah7lSgqw4G
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 14, 2024
हर्ष सांघवी के अनुसार मोहम्मद शाहबाज खान लव जिहाद के लिए शादी वाली वेबसाइट्स का कथित तौर पर इस्तेमाल करता था। इन साइट्स के जरिए वो हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। उनसे शादी करने का शाहबाज खान भरोसा देता था। इसके बाद हिंदू लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाता और उनसे पैसे भी लेता था। गुजरात पुलिस की जांच में पता चला है कि लव जिहाद का के आरोपी मोहम्मद शाहबाज खान ने यूपी, मुंबई और गुजरात में 15 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। हर्ष सांघवी ने कहा है कि ऐसे मामलों में सावधान रहना चाहिए और हिंदू बेटियों और बहनों को लव जिहाद के प्रति आगाह करने की जरूरत है।
मोदी सरकार के दूसरे दौर के दौरान लव जिहाद शब्द सामने आया था। तमाम जगह मुस्लिम आरोपियों के हिंदू नाम रखकर लड़कियों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं भी सामने आई थीं। इसके अलावा कई ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं, जहां मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर हत्या कर शव को सूटकेस और बोरे में भरकर ठिकाने लगाया। दिल्ली में हिंदू लड़की की हत्या कर उसके शव के टुकड़े फ्रिज में रखकर ठिकाने लगाने का मामला काफी गर्माया भी था। अब अहमदाबाद पुलिस ने मोहम्मद शाहबाज खान को गिरफ्तार कर बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियों को धोखा देने और उनका शोषण करने का खुलासा किया है। खुद को सेना का मेजर बताने की वजह से आरोपी की तरफ लड़कियां आकर्षित हो जाती थीं।