newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohan Yadav Takes Oath As Madhya Pradesh CM: मोहन यादव ने संभाली मध्यप्रदेश के सीएम की कुर्सी, जगदीश देवरा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम की ली शपथ

मध्यप्रदेश के सीएम बनने से पहले मोहन यादव ने कहा कि वो निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत 11 राज्यों के सीएम के आने को अपना सौभाग्य बताया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज डॉ. मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। इस शपथग्रहण के लिए बड़ी तैयारी की गई है। यहां हम आपको मध्यप्रदेश की नई बीजेपी सरकार के शपथग्रहण से जुड़ी हर ताजा जानकारी अपडेट के साथ देंगे। तो जुड़े रहिए हमारे साथ।

-मध्यप्रदेश में आज सिर्फ सीएम और दो डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह हुआ है। मंत्रियों का शपथग्रहण अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है।

-डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के नए सीएम के तौर पर शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथग्रहण।

-राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।

-जगदीश देवरा ने मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल पहुंच गए हैं।

-शपथग्रहण से पहले सीएम चुने गए मोहन यादव ने निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे हैं।

-महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी बीजेपी सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने भोपाल पहुंच गए हैं।

-मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम चुने गए राजेंद्र शुक्ल की बेटी ऐश्वर्या ने क्या कहा, सुनिए।

-भोपाल में शपथग्रहण स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं के बड़े कटआउट लगाए गए हैं।

-गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी भोपाल पहुंच चुके हैं। वो नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।

-मध्यप्रदेश के सीएम बनने जा रहे मोहन यादव पर निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा जताया है। शिवराज ने कहा कि मोहन यादव राज्य की जनता को उन्नति के पथ पर ले जाएंगे।

-शिवराज सिंह चौहान आज से मध्यप्रदेश के सीएम नहीं रहेंगे। पद को मोहन यादव के लिए खाली करने से पहले शिवराज ने एक पौधा लगाया। शिवराज ने मोहन यादव से आग्रह किया था कि वो उनको हर रोज एक पौधा लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराते रहें।

-मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के सीएम पद की शपथ लेने से पहले डॉ. मोहन यादव खटलापुर हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की।

-डॉ. मोहन यादव को सुबह 11.30 बजे मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ लेनी है। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शपथ लेंगे। कई मंत्रियों को भी आज शपथ दिलाई जा सकती है।

-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मोहन यादव सरकार के शपथग्रहण में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे हैं।

-मोहन यादव सरकार में डिप्टी सीएम चुने गए राजेंद्र शुक्ल ने शपथग्रहण से पहले कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास के कार्यों को आगे ले जाने का होगा।

-केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भोपाल पहुंच गए हैं। वो मोहन यादव सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

-मोहन यादव ने लगातार तीसरी बार विधायक का चुनाव जीता है। वो 2013, 2018 और इस साल विधायक का चुनाव जीते।

-मध्यप्रदेश के सीएम बनने से पहले मोहन यादव ने कहा कि वो निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत 11 राज्यों के सीएम के आने को अपना सौभाग्य बताया है।

-मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम चुने गए जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जो एक साधारण कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देती है।

-मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार के शपथग्रहण के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह, नगालैंड के सीएम नेफियू रियो, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद रहेंगे। इनके अलावा और भी गणमान्य अतिथि इस शपथग्रहण के मौके पर मौजूद रहने वाले हैं।