नई दिल्ली। एक तरफ 1936 के बाद दिल्ली में जून के महीने में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने अब बाकी देश के लिए मॉनसून की बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तमाम राज्यों में जबरदस्त बारिश होने जा रही है। जगह-जगह बारिश के कारण पूरे देश में हीटवेव खत्म हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, गुजरात और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी तेज हवा, बारिश और बिजली चमकेगी। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, पूर्वी राजस्थान, सिक्किम, असम और पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा, गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र के मध्य इलाकों में बहुत भारी बारिश होने वाली है।
#WATCH | 3 children died and 5 injured after the wall of an under-construction house collapsed in the Greater Noida’s Surajpur Police station area. Injured children are undergoing treatment at a hospital.
(Visuals from the hospital) https://t.co/Vu7IZAA0eJ pic.twitter.com/WpdFjXme35
— ANI (@ANI) June 28, 2024
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में आज से 2 जुलाई तक तमाम जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली में बीते 24 घंटे में बारिश के कारण 5 लोगों की जान गई है। वहीं, यूपी के ग्रेटर नोएडा में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत की खबर है। कर्नाटक के मंगलुरु में बिजली का तार टूटने से दो ऑटो चालकों की जान गई है। मौसम विभाग ने पहले बताया था कि इस साल औसत से ज्यादा बारिश होने वाली है। जुलाई से लेकर सितंबर के अंत तक मॉनसून के कारण बादल बरसते रहेंगे। इसकी वजह ला नीना का असर है। पिछले साल तक एल नीनो के असर के कारण बारिश काफी कम हुई थी। ला नीना में सतह के साथ ही समुद्र का तापमान भी बढ़ जाता है। जबकि, एल नीनो में जमीन के मुकाबले समुद्र का तापमान कम रहता है। इससे बादल बनने में रुकावट आती है और बारिश भी इस वजह से कम देखी जाती है।