newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: केरल में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 1800 मरीज मिले, ज्यादातर को अन्य बीमारियां

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया है कि प्रति 10 लाख लोगों में अभी कोरोना के औसत मरीजों की संख्या 2 ही है। इससे पहले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा था कि अगले 2 महीने में हर रोज कोरोना के 15 हजार के करीब मरीज सामने आ सकते हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। दक्षिण भारत के केरल में शनिवार को कोरोना विस्फोट जैसी हालत बनी। केरल में कोरोना के 1801 नए मरीज मिले। तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम और एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं। नए कोरोना मरीजों की संख्या 1800 के पार जाने के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आपात बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अलर्ट है। वीना ने कहा कि मरीजों की तादाद जरूर ज्यादा है, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.2 फीसदी को ही आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी है। जबकि, 0.8 फीसदी को ऑक्सीजन देना पड़ा। केरल में कोरोना के जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के हैं। मरीजों में से ज्यादातर को डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी है। मरीजों में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट ही देखने को मिल रहा है।

Corona virus

महाराष्ट्र में भी कोरोना के 542 नए मरीज मिले हैं। मुंबई में 207 मरीज मिले हैं। लगातार पांचवें दिन मुंबई में नए मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा है। यूपी की बात करें, तो यहां अभी एक्टिव केस 1000 के करीब हैं। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 23 मरीज मिले। इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ में 50 नए कोरोना मरीज मिले थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सभी जिलों में अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, ज्यादातर मरीज बिना लक्षण वाले बताए जा रहे हैं। इन राज्यों के अलावा दिल्ली में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के ताजा मरीजों की बात करें, तो ये संख्या 535 है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 23.05 फीसदी हो गया है। गुजरात में कोरोना के 260 नए मरीज मिले हैं। यहां 3 मरीजों की मौत हुई है।

CORONA

वहीं, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने विशेषज्ञों के हवाले से खबर दी है कि भारत में कोरोना अभी चिंताजनक स्थिति में नहीं है। अखबार ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया है कि प्रति 10 लाख लोगों में अभी कोरोना के औसत मरीजों की संख्या 2 ही है। हालांकि, इससे पहले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा था कि अगले 2 महीने में हर रोज कोरोना के 15 हजार के करीब मरीज सामने आ सकते हैं।