newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक दिन में 4 लाख 42 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच, भारत ने बनाया रिकॉर्ड

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से कोरोना के हर रोज 50 हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है देश भर में कोरोना की टेस्टटिंग, जो काफी स्पीड में हो रही है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से कोरोना के हर रोज 50 हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है देश भर में कोरोना की टेस्टटिंग, जो काफी स्पीड में हो रही है। जी हां, 25 जुलाई को भारत में 4,42,263 सैंपल की जांच की गई है। जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

delhi corona

कोरोना की टेस्टटिंग में आने वाले दिनों में और भी तेजी लाई जाएगी। लिहाजा मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा से ज्याद टेस्ट करने के बाद ही कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रण में लाया जा सकता है।

delhi corona

हर रोज टेस्ट में इजाफा

भारत में अब तक 25 जुलाई तक 1,62,91,331 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। अच्छी बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में हर रोज साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है। वैसे जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो ये आंकड़े अभी भी बेहद कम है। इन दिनों भारत में हर 10 लाख लोगों पर 11179.83 टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आने तक टेस्ट की संख्या और भी ज्यादा बढ़ाई जाएगी।

delhi corona

सबसे ज्यादा चीन में टेस्ट

दुनिया के आंकड़ों की बात करें तो अब तक चीन में सबसे ज्यादा टेस्ट हुए। चीन में अब तक सबसे ज्यादा 9 करोड़ से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए हैं। इसके बाद अमेरिका की बारी आती है। यहां अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल के टेस्ट हुए हैं। तीसरे नंबर पर रूस है, जहां अब तक 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट हुआ है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत है। यहां अब तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।