
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक मौलवी के जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो जम्मू के राजौरी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मौलवी फारूकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी बयान देता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग कर रहा हैं। वीडियो में मौलवी भड़काऊ भाषण भी दे रहा है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो भी साझा किया है। आपको बता दें कि 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए फिल्म द कश्मीर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दर्शकों खूब पसंद कर रहे है। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
40 सेकंड के इस वीडियो में मौलवी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बैन करने की अपील करता नजर आ रहा है। साथ वहां मौजूद लोगों से कहता है कि फिल्म को बंद करना चाहिए। इसके अलावा वीडियो में कह रहा है कि हम अमन पसंद लोग है इस मुल्क में हम अमन चाहते है। इस मुल्क में हमने 800 साल हुकूमत की तुम्हें 70 साल हुए हुकूमत करते हुए तुम हमारा निशाना मिटाना चाहते हो, खुदा की कसम तुम मिट जाओगे।
वहीं द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”राजौरी के मौलवी साहब का कहना हैः “यह फ़िल्म बंद होनी चाहिए… हमनें ८०० साल तुम पे हुकूमत की तुम ७० साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो…” दोस्तों, बिलकुल इसी तरह कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं का नाम ओ निशान मिटा दिया गया था।”
राजौरी के मौलवी साहब का कहना हैः
“यह फ़िल्म बंद होनी चाहिए… हमनें ८०० साल तुम पे हुकूमत की तुम ७० साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो…”दोस्तों, बिलकुल इसी तरह कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं का नाम ओ निशान मिटा दिया गया था। pic.twitter.com/Xm2SZJuxU9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2022
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा-
वहीं मौलवी का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा। इतना ही नहीं यूजर्स ने मौलवी के भड़काऊ भाषण को लेकर UAPA के तहत कठोर कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली।
@KashmirPolice @BJP4JnK @PMOIndia @AmitShahOffice @manojsinha_ @JmuKmrPolice @dmrajouri श्रीमान जी भड़काऊ बयान पर कृपया UAPA के तहत कठोर कार्रवाई करने का कष्ट कीजिए https://t.co/rr83m9dHoM @narendramodi_in @myogioffice @myogiadityanath @AmitShah
— Ashish Pathak?????? (@Ashish_pathak1) March 27, 2022
अगर दरगाह और मज़ार में दुआ कबूल होता तोह योगी आदित्यनाथ कभी मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी कभी देश का प्रधान मंत्री नहीं बन पाते।|
हिन्दुओं यह बात अपने दिमाग में घुसार ले।|जय श्री राम।|??
— Biplab Pandit ?? (@BiplabP22210953) March 26, 2022
बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है।