नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद हुए चुनाव में हाथ आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।उनकी झोली में सिर्फ पांच वोट आए हैं। बता दें कि सीएम पद की कमान सौंपे जाने से पहले उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया था, लेकिन जब उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने सीएम पद के लिए चुना था, तब तक पर्चा दाखिल करने की तारीख निकल चुकी थी, मगर अब चुनावी नतीजे सामने आए हैं, तो उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। बता दें कि आज हुए उपाध्यक्ष पद के लिए पश्चिम बंगाल के असीत कुमार साहा, पंजाब के करतार सिंह, मणिपुर के एन फोने और दिल्ली के जयप्रकाश को चुना गया है। उधर, आज अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह को चुना गया है, जो कि बृजभूषण शरण सिंह के करीबी बताए जाते हैं।
Brij Bhushan’s aide Sanjay Singh elected new president of Wrestling Federation of India
Read @ANI Story | https://t.co/inbgttZwfX#WrestlingFederationofIndia #WFIElections #SanjaySingh #BrijBhushanSharanSingh pic.twitter.com/iFGKRKtmzd
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2023
किस पद के लिए किसने लड़ा चुनाव ? जानिए यहां…
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले संजय सिंह की झोली में 40 वोट आए हैं, जबकि ओडिशा से चुनाव लड़ने वाली अनीता को महज सात वोट मिले। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े असम के देवेंदर को 32 वोट और गुजरात के आई डी नानावटी को 15 वोट मिले हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए इतने लोगों ने आजमाया हाथ
वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें से पंजाब के करतार सिंह को 44 वोट मिले हैं। पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा को 42 वोट मिले। मणिपुर के एन. फोनी को 38 वोट मिले। दिल्ली के जय प्रकाश को 37 वोट मिले। उधर, एमपी के सीएम मोहन यादव को महज पांच वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
#WATCH | Newly elected president of the Wrestling Federation of India Sanjay Singh arrives at the residence of former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh.
Former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says “This is not my personal victory, this is the victory of the wrestlers of… pic.twitter.com/JaIJ6XLz1G
— ANI (@ANI) December 21, 2023
प्रधान सचिव पद के लिए इन लोगों ने लड़ा चुनाव
उधर, प्रधान सचिव के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले गुजरात के प्रेम चंद लोचब को 27 वोट और चंडीगढ़ के दर्शन लाल को 19 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद के लिए आंध्र प्रदेश के आरके पुरुषोत्तम को 36 वोट, कर्नाटक के बेलिपडी गुणरंजन शेट्टी को 34 वोट, हरियाणा के रोहताश सिंह को 10 वोट और हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह की झोली में सिर्फ 9 लोट आए।
कोषाध्यक्ष के पद के लिए इन्होंने लड़ा चुनाव
कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देसवाल ने चुनाव लड़ा, जिनकी झोली में महज 34 वोट आए, जबकि उनके विरोध में जम्मू-कश्मीर के दुष्यंत शर्मा खरे हुए थे , लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा।
कार्यकारी सदस्य के लिए इन लोगों ने लड़ा था चनाव
उधर, कार्यकारी सदस्य के लिए छत्तीसगढ़ के प्रशांत राय को 37, झारखंड के रजनीश कुमार को 37, तमिलनाडु के एम. लोगानाथन को 36, नागालैंड के नेविकुओली खात्सी को 35, राजस्थान के उम्मेद सिंह ने अपनी किस्मत आजमाई थी।