newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने बकरीद पर पढ़ी अपने घर पर नमाज़, कोरोना पर कही ये बात

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने घर पर ही नमाज अदा की। उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

नई दिल्ली। शनिवार को बकरीद पूरे देश में मनाई जा रही है। इस मौके पर देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नमाज अदा की। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने घर पर ही नमाज अदा की। उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

Mukhtar Abbas Nakqi Prayer

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि, “ईद-उल-अज़हा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है।”

Mukhtar Abbas Nakqi

बता दें कि बकरीद के मौके पर दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की। बता दें कि कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की।

इतना ही नहीं नमाज पढ़ने आए लोगों को तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया। हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिली जुली तस्वीरें देखने को मिलीं। कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए। मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे। लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे।

Jama Masjid Namaj

वहीं कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की। नमाज के बाद लोग जल्दबाजी में एक दूसरे से सटकर बाहर निकलते दिखे। कई बिना मास्क के मस्जिद में घूमते नजर आए। हालांकि लोगों ने माना कि कहीं न कहीं कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है। उनका ये भी कहना था कि ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया। देरी से पहुंचने पर कुछ से नियमों का उल्लंघन हुआ।