Indore Threat: ‘तुम्हारा हश्र भी कन्हैयालाल की तरह करेंगे’, इंदौर में हिंदूवादी संगठन से जुड़े वकील को सरेआम दी गई हत्या की धमकी

अनिल नायडू ने पुलिस को बताया है कि युवकों ने पहले जमकर गालीगलौज की। फिर उनको सिर तन से जुदा करने की धमकी दी। दोनों युवकों ने टेलर कन्हैयालाल के जैसा हश्र करने की बात अनिल से कही। अनिल के मुताबिक युवकों ने जहां उनको रोका था, उस जगह कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

Avatar Written by: February 5, 2023 9:49 am
advocate anil naidu

इंदौर। ‘आजकल तुम बहुत हिंदुओं के केस लड़ रहे हो और दूसरों की मुखालिफत कर रहे हो। उदयपुर की घटना तो याद होगी। तो वैसा ही कर देंगे।’ इंदौर के एक वकील को दो युवकों ने ये धमकी दी है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की दो कट्टरपंथियों ने दुकान में ही गला रेतकर हत्या कर दी थी। जूनी इंदौर में रहने वाले वकील अनिल नायडू ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को वो कोर्ट जा रहे थे। नंदलालपुरा चौराहे से संजय सेतु की तरफ बढ़े, तो सामने से बाइक पर दो युवक आए। उन लोगों ने अनिल को रोकने की कोशिश की। अनिल नहीं रुके, तो बाइक सवार युवक फ्रूट मार्केट की तरफ चले गए। जब अनिल नायडू संजय सेतु पर पहुंचे, तो बाइक सवार युवक फिर सामने आ गए और उनको रोक लिया।

अनिल नायडू ने पुलिस को बताया है कि युवकों ने पहले जमकर गालीगलौज की। फिर उनको सिर तन से जुदा करने की धमकी दी। दोनों युवकों ने टेलर कन्हैयालाल के जैसा हश्र करने की बात अनिल से कही। अनिल के मुताबिक युवकों ने जहां उनको रोका था, उस जगह कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इसपर उन्होंने मोबाइल निकालकर युवकों के चेहरे कैमरे में कैद करने की कोशिश की। मोबाइल जेब से निकालते ही युवकों ने बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गए। अनिल नायडू इसके बाद इंदौर के सेंट्रल कोतवाली पहुंचे और युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

udaipur murder kanhaiyalal
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की फाइल फोटो। नूपुर के मामले में इनकी हत्या हुई थी।

इस मामले में कोतवाल मनोज मेहरा ने मीडिया को बताया कि अनिल की शिकायत पर केस दर्ज हो गया है। नंदलालपुरा इलाके के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले। उनमें बाइक सवार दोनों युवक दिखाई दिए हैं। इनकी पहचान कर गिरफ्तार करने की तैयारी पुलिस कर रही है। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में सख्त धाराएं लगाई गई हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस सभी कदम उठाएगी।