newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मुस्लिम समुदाय ने पेश की मिसाल, कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

Moradabad: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कटघर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। इतना ही नहीं मुस्लिम समुदायों के लोगों कांवड़ियों पर फूल की बारिश करते हुए भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे भी लगाए। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर भी हक्के-बक्के रह जाते है।

नई दिल्ली। श्रावण मास का तीसरा सोमवार कल यानी 31 जुलाई को है। सभी कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, तो वहीं इसी को लेकर जनपद मुरादाबाद मैं एक अलग ही नजारा सामने आया है। जो कि बेहद ही अनोखा रहा है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम भाईयों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। मुरादाबाद में मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर न सिर्फ फूल बरसाए बल्कि उनका जोर तरीके से स्वागत किया। यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से जल लेकर रामपुर और अन्य जगह की ओर प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत किया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कटघर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। इतना ही नहीं मुस्लिम समुदायों के लोगों कांवड़ियों पर फूल की बारिश करते हुए भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे भी लगाए। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर भी हक्के-बक्के रह जाते है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि मुरादाबाद गंगा जमुनी तहजीब का एक ऐसा शहर है जहां पर सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं।

मुस्लिम समाज की तरफ से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने वाले समाजसेवी सलाउद्दीन मंसूरी ने कहा कि, आज हमने कांवड़ भाईयों पर पुष्प वर्षा की है और ये संदेश देने की कोशिश की है। हिंदुस्तान के अंदर हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सब एक भाई है। आपस में मिल जुलकर रहने वाले है और एक-दूसरे के फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते है।

उधर, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि, सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर कांवड़ियों का मुस्लिम भाइयों के द्वारा फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। यह बहुत सराहनीय कदम है।