newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bareilly: लुबना को तीन तलाक नहीं था पसंद तो हिन्दू धर्म अपनाकर बन गई आरोही और प्रेमी से रचाई शादी

Bareilly: उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी की और अपना नाम लुबना से बदलकर आरोही कर लिया। शादी के बाद छात्रा पर जान का खतरा मंडराने लगा है। उसका परिवार उसकी जान का दुश्मन बन गया है,

नई दिल्ली। देश में सांम्प्रदायिक नफरत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच उत्तर प्र्देश के बरेली (Bareilly) में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा ने हिंदू परिवार में शादी कर ली। लुबना नाम की इस लड़की को बॉबी नाम के हिंदू लड़के से मोहब्बत हो गई थी, जिसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी की और अपना नाम लुबना से बदलकर आरोही कर लिया। शादी के बाद छात्रा पर जान का खतरा मंडराने लगा है। उसका परिवार उसकी जान का दुश्मन बन गया है, जिसके चलते उसने एक वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। दोनों के घर आस-पास हैं। दोनों के आपस में कई सालों से प्रेम-संबंध थे। 20 मई की दोपहर 3 बजे लुबना और बॉबी ने मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली।

लुबना यानी आरोही का कहना है ‘मुस्लिम धर्म में होने वाले तीन तलाक और हलाला की वजह से उसे ये धर्म पसंद नहीं है। लुबना ने बुर्का और हिजाब पूरी तरह से त्याग दिया है। लेकिन अब उसे उसकी जान को खतरा सता रहा है।’ लुबना का कहना है कि ‘उसके परिवार वाले उसे और बॉबी को जान से मार देंगे।’ यही कारण है कि उसे अपना वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर बॉबी का भी कहना है कि ‘आरोही के घर वाले और पुलिस वाले दोनों उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। वो आरोही से मोहब्बत करता है और उसे जिंदगी भर खुश रखेगा।’

आरोही और बॉबी की शादी करवाने वाले पंडित के. के. शंखधार ने बताया कि ‘जब ये दोनों मेरे पास आए तो मैंने देखा कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं, तो हमने आर्य समाज रीति रिवाजों से दोनों की शादी करवा दी।’ इस मामले में पंडित का कहना है कि ‘दोनों बच्चों के साथ-साथ मेरी जान को भी खतरा है।’