newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मुरादाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने चारपाई लगाकर रोका कांवड़ियों का रास्ता, मचा बवाल

Moradabad: मुस्लिम महिलाओं ने सड़क पर चारपाई लगाकर कांवड़ियों को आगे नहीं जाने दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। महिलाओं का आरोप है कि कांवड़िए तय रूट से नहीं गए। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामले को समझा-बूझाकर शांत करवाया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक खबर सामने आ रही है। जहां कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों समुदाय के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई है। बताया जा रहा है कि भारी तादाद में मुस्लिम महिलाओं और बच्चों ने कांवड़ियों का रास्ता बंद कर दिया। इतना ही नहीं, मुस्लिम महिलाओं ने सड़क पर चारपाई लगाकर कांवड़ियों को आगे नहीं जाने दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। महिलाओं का आरोप है कि कांवड़िए तय रूट से नहीं गए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामले को समझा-बूझाकर शांत करवाया।

खबरों के मुताबिक,सोनकपुर के इब्राहिमपुर गांव में जब कांवड़िए जल लेकर पहुंचे तो मुस्लिम महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। इतना ही नहीं रास्ता रोकने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने रास्ते में चारपाई तक लगा दी और फिर खुद उसके पीछे खड़ी हो गईं। बताया जा रहा है कि ये सभी कांवड़िए इसी गांव के है जो कि हरिद्वार से जल लेकर आए है।

यहां देखिए वीडियो- 

वहीं, आपको बता दें कि जैसे ही इस पूरे मसले की जानकारी थाना प्रभारी हंबीर सिंह को पता लगा तो वे मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। और उन्होंने दोनों ही पक्षों के लोगों के आक्रोश को ठंडा किया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को दी। जिसके बाद एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र, एडीएम, एसडीएम बिलारी राज बहादुर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे। दरअसल, मुस्लिम पक्षों का कहना था कि कांवड़िए निर्धारित राहों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जबकि कांवड़ियों का कहना था कि वे हर वर्ष इसी राह पर जा रहे हैं। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। फिलहाल, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जैसे तैसे मामला शांत करवा दिया है।