newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muslims And Modi: ‘आगे चलकर पीएम मोदी को मुस्लिम…’, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा दावा

आरिफ मोहम्मद खान केरल के गवर्नर हैं। वो इस्लामी मामलों के जानकार हैं और कुरान, हदीस और अन्य मामलों पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने अब पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बड़ा बयान दिया है। पहली बार किसी बड़े मुस्लिम नेता ने मोदी के बारे में ये दावा किया है।

मुंबई। आरिफ मोहम्मद खान केरल के गवर्नर हैं। वो इस्लामी मामलों के जानकार हैं और कुरान, हदीस और अन्य मामलों पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने अब पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बड़ा बयान दिया है। आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को मुंबई में समान नागरिक संहिता पर एक कार्यक्रम में बताया कि भविष्य में पीएम मोदी से मुस्लिम समुदाय किस तरह का व्यवहार करेगा। आरिफ मोहम्मद खान का ये बयान आपको अचरज में डाल सकता है, क्योंकि अब तक माना ये जाता रहा है कि मुस्लिम समुदाय आमतौर पर पीएम मोदी को पसंद नहीं करता और बीजेपी को वोट तो कतई नहीं देता है।

arif mohammed khan

चलिए अब आपको बताते हैं कि मोदी के बारे में मुस्लिम समुदाय को लेकर केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्या भविष्यवाणी की है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि 2019 में पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म करने का जो कानून बनाया और उसे जिस तेजी से लागू किया, उससे मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को काफी फायदा हुआ है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस कुप्रथा पर सख्ती से रोक लगाना संभव हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आगे चलकर मुस्लिम समाज में पीएम मोदी का नाम उसी तरह आदर और सम्मान से लिया जाएगा, जैसा दूसरी कुप्रथाओं को खत्म करने वाले लोगों का लिया जाता है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि पीएम मोदी के सम्मान के बारे में उनको रत्ती भर भी शक नहीं है।

arif mohammad khan

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के पैरोकार आरिफ मोहम्मद खान ने ये भी कहा कि इसका उद्देश्य सबको एक जैसा न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट में कोई महिला केस करती है, तो सबसे पहले पूछा जाता है कि वो किस धर्म की है। इसके बाद ही जज आगे का फैसला तय करते हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने ये भी कहा कि शरीयत को कुरान की रोशनी में लिखे जाने की बात कही जाती है, लेकिन इसे इंसानों ने ही लिखा है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यूसीसी से सभी संप्रदाय की महिलाओं को एक जैसा न्याय मिल सकेगा।