newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Politics : ‘रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी हवा से…पास खड़े थे केजरीवाल और LG ने शायरी से किया पलटवार

Delhi Politics :एलजी ने आप सरकार के साथ अपने रिश्तों को लेकर शायराना अंदाज में मजेदार जवाब दिया। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। सत्र के आगाज से पहले विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी का स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों ने एलजी से सरकार के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इशारों में कहा कि टकराव के बावजूद उनका रिश्ता खराब नहीं होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर इन दिनों आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसमें बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर केंद्र सरकार का पक्ष लेने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीच टकराव की बात नई नहीं है। आए दिन दोनों ओर से ‘शब्दबाण’ चलाए जाते हैं। एलजी ने जहां दिल्ली सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाकर और जांच बिठाकर मुश्किलें बढ़ाईं हैं तो ‘आप’ ने भी उनपर कई गंभीर आरोप जड़े हैं। वार-पलटवार के बीच शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना नजर आए।

आपको बता दें कि इस दौरान एलजी ने आप सरकार के साथ अपने रिश्तों को लेकर शायराना अंदाज में मजेदार जवाब दिया। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। सत्र के आगाज से पहले विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी का स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों ने एलजी से सरकार के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इशारों में कहा कि टकराव के बावजूद उनका रिश्ता खराब नहीं होगा। उन्होंने पेड़ और हवा के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, ‘रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी हवा से नहीं टूटते रिश्ते मेरे।’ एलजी के इतना कहते ही केजरीवाल समेत सभी लोग हंस पड़े। एलजी वीके सक्सेना ने यह बात ऐसे समय पर कही जब आप ने एक दिन पहले ही एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अहमदाबाद में 2002 के साबरमती आश्रम हमले के दौरान भीड़ को कथित तौर पर भड़काते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘आम आदमी पार्टी’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपराज्यपाल को उनके ‘अपराधों’ के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। यह घटना महात्मा गांधी द्वारा स्थापित आश्रम में हुई थी, जहां सैकड़ों पत्रकार और कार्यकर्ता 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के मद्देनजर शांति का आह्वान करने के लिए एकत्रित हुए थे। वरिष्ठ आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश के नागरिकों से ‘वीके सक्सेना का असली चेहरा पहचानने” की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि आपराधिक चरित्र के व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा सकती।