
नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का आज नारको टेस्ट हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने आफताब का नारको कराने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब को रिक्वेस्ट भेजी थी। नारको टेस्ट का इंतजाम दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पिटल में किया गया है। इस टेस्ट के दौरान आफताब से करीब 50 सवाल पूछे जाएंगे। दरअसल, दिल्ली पुलिस का मानना है कि आफताब पूनावाला पूछताछ में झूठ बोल रहा है और गुमराह भी करने की कोशिश कर रहा है। पहले उसने कहा कि श्रद्धा की लाश के टुकड़े महरौली के जंगल में फेंके। फिर बताया कि एक तालाब में उसका सिर फेंका। ऐसे में नारको टेस्ट के जरिए पुलिस अब आफताब से हकीकत उगलवाने की तैयारी कर रही है।
आफताब के नारको टेस्ट के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने इस पर आफताब से पूछा था कि वो नारको के लिए तैयार है या नहीं? आरोपी ने टेस्ट कराने की हामी भरी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन में उसका नारको टेस्ट कराने के आदेश पुलिस को दिए थे। नारको टेस्ट के नतीजों को कोर्ट में सबूत माना जाता है। इस वजह से श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस इस टेस्ट के नतीजों पर उम्मीद टिकाए हुए है।
ऐसे किया जाता है नारको टेस्ट
इस टेस्ट के दौरान आरोपी को सोडियम पेंटोथल नाम की दवा का खास इंजेक्शन दिया जाता है। इस इंजेक्शन से आरोपी आधी बेहोशी की स्थिति में पहुंच जाता है। तब उससे सवाल किए जाते हैं। खुद पर पूरी तरह नियंत्रण न होने की वजह से आरोपी हर सवाल का सही जवाब देता है। नारको टेस्ट के दौरान दवा देने और व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डॉक्टर के अलावा सवाल पूछने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मामले का जांच अधिकारी और एक मनोवैज्ञानिक भी वहां मौजूद रहते हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाती है। साथ ही सवालों के जवाब लिखे भी जाते हैं। ये लिखित जवाब और वीडियो कोर्ट में पेश किए जाते हैं।