newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी, यहां 1971 में सेना ने दी थी PAK को मात

Deewali 2020: पीएम मोदी(PM Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “सभी देशवासियों को दीपावली(Dipawali) की हार्दिक मंगलकामनाएं। सभी को दिवाली की बधाई! यह त्योहार को और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्नता दें। सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें।”

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस बार दिवाली मनाने के लिए जैसलमेर बॉर्डर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी जवानों के संग दिवाली मनाएंगे। इसके पीछे का मकसद पिछले सालों से रहा है कि, जवान देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं, और इसी के चलते वो पर्व-त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते। ऐसे में पीएम मोदी जवानों के बीच जाकर उनका मनोबल ऊंचा करते हैं। बता दें कि शनिवार को दिवाली के दिन पीएम मोदी हर साल की तरह इस बार भी बॉर्डर जा पहुंचे। इस बार पीएम मोदी राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा मिलती है। यहां बॉर्डर पर बीएसएफ की तैनाती है। सुप्रसिद्ध तनोट माता का मंदिर भी यहीं पर है। प्रधानमंत्री जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली मना रहे हैं। लोंगेवाला मूल रूप से बीएसएफ का एक पोस्ट है।

PM Narendra Modi

वहीं पीएम मोदी ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। इस दौरान पीएम मोदी आर्मी ड्रेस में नजर आए थे। पीएम मोदी ने जवानों को मिठाइयां बांटी थी। वहीं 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने एक ट्वीट में अपील की है कि वे एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के नाम जलाएं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिवाली, आइए एक दीया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।”

PM Modi Diwali 2020

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं। सभी को दिवाली की बधाई! यह त्योहार को और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्नता दें। सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें।”