newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हादसा से PM मोदी हुए दुखी, ट्वीट कर लिखी ये बात

Nashik Oxygen Leak: पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक के चलते जो घटना हुई वह हृदय विदारक है। लोगों की मौत को लेकर दुख है। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है तो वहीं महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने जानकारी दी कि, हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 22 मरीज़ों की मौत हुई है। इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच नासिक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया हैं।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक के चलते जो घटना हुई वह हृदय विदारक है। लोगों की मौत को लेकर दुख है। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना है।

वहीं नासिक हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नासिक ऑक्सीजन गैस लीक हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।