newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रमुखस्वामी महाराज शताब्दी समारोह में शिक्षकों के लिए हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, शिक्षण संस्थानों में ‘संस्कार-युक्त शिक्षा’ पर जोर

Pramukh Swami Maharaj centenary celebrations: ‘धन्यवाद प्रमुखस्वामी’ के माध्यम से बालकों ने परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया। बालकों ने मंच पर बालस्नेही महंतस्वामी महाराज के साथ खेल में शामिल होने का लाभ लिया।

नई दिल्ली। गुजरात राज्य महाविद्यालय शैक्षणिक संघ और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में अहमदाबाद के परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी जन्म समारोह के भाग रूप में गुजरात के शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए सोमवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने संस्कार-युक्त शिक्षा को शिक्षण व्यवस्था में शामिल करने पर बल दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 दिसंबर को अहमदाबाद में स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव (Pramukh Swami Maharaj Shatabdi Mahotsav) का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि ये शताब्दी महोत्सव एक महीने 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा।

BAPS

इससे पहले बीएपीएस बाल-प्रवृत्ति के बालकों द्वारा विभिन्न संवादों और नृत्यों के माध्यम से बाल-प्रवृत्ति के मूल्यों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें दुनियाभर में बीएपीएस बाल-प्रवृत्ति की गतिविधियों की झलक दिखाने वाला वीडियो भी दिखाया गया। इसके अलावा बाल-प्रवृत्ति में संलग्न होकर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि और सफलता हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। वहीं धन्यवाद प्रमुखस्वामीके माध्यम से बालकों ने परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया। बालकों ने मंच पर बालस्नेही महंतस्वामी महाराज के साथ खेल में शामिल होने का लाभ लिया।

BAPS

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:45 बजे भगवान की धून और कीर्तन के साथ हुई, जिसमें करीब 65 बच्चों ने मधुर कीर्तनों से सभी को कीर्तन भक्ति में लीन किया। बीएपीएस बाल-प्रवृत्ति के बालकों द्वारा विभिन्न संवादों और नृत्यों के माध्यम से बाल-प्रवृत्ति के मूल्यों को प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा सांसद महंत बालक नाथ योगी, अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक चेयरमैन डा.प्रताप सी रेड्डी, शांतिधाम आराधना केंद्र संस्थापक बंधु त्रिपाठी पूज्य जिनचंद्र जी महाराज, पेजावर मठ पूज्य विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामी समेत कई गणमान्य शामिल हुए।