newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Navjot Singh Sidhu: पटियाला जेल से रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, रोडरेज मामले में मिली थी एक साल की सजा

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कल यानी की शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। दरअसल, रोडरेज मामले में सलाखों के पीछे कैद सिद्धू को कल रिहा किया जा रहा है। उनके अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें समय पूर्व रिहा करने का फैसला किया गया है। वहीं रिहाई के मौके पर उनके स्वागत की तैयारी में पंजाब कांग्रेस इकाई के नेता जुटे हुए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कल यानी की शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। दरअसल, रोडरेज मामले में सलाखों के पीछे कैद सिद्धू को कल रिहा किया जा रहा है। उनके अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें समय पूर्व रिहा करने का फैसला किया गया है। वहीं रिहाई के मौके पर उनके स्वागत की तैयारी में पंजाब कांग्रेस इकाई के नेता जुटे हुए हैं। बता दें कि रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद सिद्धू ने गत वर्ष मई माह में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

जेल नियमावली के मुताबिक, कैदियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय पूर्व रिहा करने का प्रावधान है। सिद्धू को भी अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व 1 अप्रैल को रिहा किया जा रहा है। बता दें कि उनके सजा की मियाद 1 मई को संपन्न होने जा रही है, लेकिन इससे पूर्व ही कांग्रेस नेता को रिहा करने का फैसला किया गया है। सिद्धू ने सजा के दौरान कोई पैरोल नहीं ली और ना ही किसी भी प्रकार के सरकारी अवकास का लाभ उठाया, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें समय पूर्व रिहाई देने का फैसला किया गया है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर सिद्धू के रिहाई होने की खबरें थीं, लेकिन पंजाब सरकार की ओर इस संदर्भ में कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव पेश नहीं किया गया था, जिसकी वजह से सिद्धू की पत्नी ने पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया था।

navjot-sidhu

बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भावुक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब के लिए नवजोत के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था। गुस्से में आकर मैंने उसे सबक सिखाने के लिए मौत मांगी। भगवान की कृपा प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन एक सवार के साथ।

वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘मैं तुम्हें वह दूंगा जो तुमने मांगा है लेकिन परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं। इसलिए उसने मुझे बीच में ही छोड़ दिया। प्रत्येक व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग-अलग होती है। हमें इस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। एकमात्र व्यक्ति जिसे सुधार की आवश्यकता है वह स्वयं हमारा स्वयं है।