नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बड़े नक्सली हमले में सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए। हमले में सुरक्षाबलों की गाड़ी चला रहे एक सिविलयन ड्राइवर की भी मौत हो गई है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन के परखच्चे उड़ गए। घात लगातर किए गए इस हमले में 6 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले को बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी।
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा DRG के जवान एक ऑपरेशन से बेस कैंप पर लौट रहे थे। बीजापुर में माओवादियों ने गाड़ी को IED ब्लास्ट करके उड़ा दिया। गाड़ी के पार्ट्स पेड़ पर टंगे हुए मिले हैं। जवानों के शव के चीथड़े उड़ गए। 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो चुके हैं। कई और घायल बताए जा रहे हैं। https://t.co/8ze3eCbtEH pic.twitter.com/8MQ7feq5Y1
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 6, 2025
घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। नक्सलियों ने इस हमले को ऐसे समय पर अंजाम दिया है जब केंद्र सरकार ने देशभर में नक्सलरोधी अभियान चला रखा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सल की समस्या से मुक्त करने का संकल्प लिया है। वहीं इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साव ने हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से सेना का मनोबल गिरने वाला नहीं है। हमारी सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसे सुरक्षाबल बड़ी ही बहादुरी से अंजाम दे रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा।
VIDEO | Here’s what Bastar range Inspector General P Sundarraj Pattilingam said on Bijapur naxal attack.
“The security forces were conducting operations in the border areas of Narangpur, Bijapur districts for the last two-three days… One of our soldiers was martyred in the… pic.twitter.com/MtwD3nMAQf
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं होने दी जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं तो वो इसी तरह की कायराना हरकत पर उतर आते हैं। नक्सलवाद के खिलाफ सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है। नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025