newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IED Blast In Bijapur : बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया, 9 शहीद

IED Blast In Bijapur : इस हमले को बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी। हमले में 6 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बड़े नक्सली हमले में सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए। हमले में सुरक्षाबलों की गाड़ी चला रहे एक सिविलयन ड्राइवर की भी मौत हो गई है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन के परखच्चे उड़ गए। घात लगातर किए गए इस हमले में 6 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले को बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी।

घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। नक्सलियों ने इस हमले को ऐसे समय पर अंजाम दिया है जब केंद्र सरकार ने देशभर में नक्सलरोधी अभियान चला रखा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सल की समस्या से मुक्त करने का संकल्प लिया है। वहीं इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साव ने हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से सेना का मनोबल गिरने वाला नहीं है। हमारी सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसे सुरक्षाबल बड़ी ही बहादुरी से अंजाम दे रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं होने दी जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा।  वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं तो वो इसी तरह की कायराना हरकत पर उतर आते हैं। नक्सलवाद के खिलाफ सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है। नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।