newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB ने ड्रग केस में की बड़ी कार्रवाई, नवाब मलिक के दामाद समीर खान को किया गिरफ्तार

NCB: इससे पहले उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस की जांच को लेकर नोटिस भेजा था।

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बुधवार को समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। NCB ने विस्तृत जांच के बाद उन्हें गिरफ्तारी कर लिया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस की जांच को लेकर नोटिस भेजा था। समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। दरअसल नवाब मलिक की बेटी निलोफर की शादी समीर खान के साथ हुई है। वहीं नोटिस के जरिए कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया गया था। एनसीबी सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स पैडलर करन सजनानी और समीर खान के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी।

nawab malik

बता दें कि बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकारों तक ड्रग्स केस में एनसीबी ने कई लोगों पर अपना शिकंजा कसा है। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं। जिसमे मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉमेडी कलाकार तक शामिल हैं। NCB ने इस मामले में ड्रग्स कारोबारीसे लेकर इसका इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की है। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी एनसीबी की टीम ने पूर्व मंत्री के बेटे को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था।

Nawab Malik NCB

गौरतलब है कि ड्रग्स का मामला फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल पिछले साल जून में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को अब उनके पूर्व ड्रीम प्रोजेक्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश है। एंटी-ड्रग एजेंसी को शक है कि पवार का हाथ सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने में है।