
नई दिल्ली। दो गुटों में बंट चुके एनसीपी को एकजुट करने की कवायद अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आज इसी सिलसिले में एक बिजनेसमैन के घर पर शरद पवार और अजीत पवार के बीच मुलाकात हुई। दोनों के बीच करीब 1 घंटे बैठक हुई। हालांकि, यह बैठक किस मुद्दे पर हुई है। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया। जिसमें दोनों नेता बिजनेसमैन के घर पर पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं।
बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में दोनों नेताओं की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि गत 2 जुलाई को अजीत पवार पाला बदलकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया था। हालांकि, इसके बाद खबर आई थी कि अजीत पवार के शिंदे कैबिनेट में शामिल होने के बाद कलह बढ़ गई है, लिहाजा अब शिंदे के इस्तीफा देने की तक नौबत आ चुकी है, मगर इस पर देवेंद्र फडणवीस ने सामने आकर स्पष्टिकरण दे दिया था। उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि शिंदे इस्तीफा नहीं देंगे।
इस बीच अजीत पवार शरद पवार के घर जाकर भी मिले थे, लेकिन शरद पवार ने उनसे बात नहीं की थी। हालांकि, राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। अब ऐसे में अजीत पवार और शरद पवार क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।