newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi on Nitish Kumar: ‘मुझे उम्मीद है कि….’, पाला बदलकर 9वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तो PM मोदी ने कही ये बात

PM Modi Congratulates to Nitish Kumar: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

नई दिल्ली। 9वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर बिहार में नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत कर दी है। सुबह उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा और शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न कराने के बाद खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से पटना पहुंचे। वहीं, नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि ये दोनों ही नेता विधानसभा में नीतीश कुमार के खिलाफ कभी आक्रमक मुद्रा में नजर आते थे, लेकिन आज इन दोनों ही नेताओं ने सीएम नीतीश के प्रति अपना आभार प्रकट किया।


वहीं, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।

बता दें कि नीतीश कुमार के साथ सात अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें जेडीयू के तीन विधायक शामिल हैं। इसके अलावा जीतनराम मांझी बेटे संतोष सुमन मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, श्रवण कुमार , डॉ प्रेम कुमार, बिजेंद्र प्रसाद यादव, नेता विजय कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। ऐसे में अब आगामी दिनों में बिहार में राजनीतिक स्थिति कैसी रहती है । इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।