newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election: 24 में होगा NDA vs India के बीच मुकाबला, नए गठबंधन पर JDU का ट्वीट

Opposition Meeting: जेडीयू ने INDIA का फुल फॉर्म भी बताया है- आई- Indian, एन- National, डी- Democratic, आई- Inclusive, ए- Alliance. खबरों के मुताबिक नए गठबंधन का नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखा था।

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता हटाने के लिए आज बेंगलुरू विपक्षी दलों की महाबैठक हो रही है। इस बैठक का आयोजन कांग्रेस की तरफ से किया जा रहा है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत 26 दलों के नेता इसमें शामिल हुआ है। इसी बीच विपक्षी दलों ने नए गठबंधन का नाम खुलासा हो गया है। विपक्षी पार्टियों के नए गठबंधन का नाम ”INDIA” हो सकता है। इसकी जानकारी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

इसके साथ ही जेडीयू ने अपने ट्विटर पर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा, दिल मिले, दल मिले, हुआ महाजुटान। देश बचाने विपक्षी एकता का शुरू हुआ महाभियान। इसके अलावा जेडीयू ने INDIA का फुल फॉर्म भी बताया है- आई- Indian, एन- National, डी- Democratic, आई- Inclusive, ए- Alliance. खबरों के मुताबिक नए गठबंधन का नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखा था।

2024 चुनाव से पहले 26 दल एनडीए को हराने के लिए एकसाथ आए है। बता दें कि 17 और 18 जुलाई को विपक्षी एकता को देखने के लिए ये बैठक हो रही है। इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, चक दे इंडिया।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर लिखा, ‘INDIA ?? will win’

इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में हो रही विपक्ष की बैठक पर जोरदार तरीके से कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा, ”एक चेहरे पर, कई चेहरे लगा लेते हैं लोग! ये लोग अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं।”