कोलकाता। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी मिल रही है कि अभिषेक बनर्जी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। अब तक ईडी कई बार अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। 3 अक्टूबर को अभिषेक बनर्जी को स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। अभिषेक बनर्जी ईडी की ओर से समन भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए थे, लेकिन उनको राहत नहीं मिली थी और कोर्ट ने पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था। अभिषेक बनर्जी टीएमसी के लोकसभा सांसद भी हैं। अभिषेक ने अब तक लगातार कहा है कि जांच एजेंसियां जितना चाहें, उनके खिलाफ जांच कर सकती हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी और रुजिरा की बहन से भी कोयला घोटाला मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है। रुजिरा बनर्जी को तो एक बार विदेश जाते वक्त एयरपोर्ट पर रोक तक लिया गया था। इस मामले में खूब सियासत गरमाई थी। पश्चिम बंगाल में सीबीआई और ईडी लगातार घोटालों के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही हैं। ईडी ने ममता बनर्जी सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को भी बीते दिनों राशन घोटाले में गिरफ्तार किया है। ज्योतिप्रिय मल्लिक से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। ममता के करीबी रहे मंत्री पार्थ चटर्जी और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, गो तस्करी के आरोप में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पकड़ा था। बीते दिनों ईडी ने कोलकाता के मेयर और ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम समेत कई आरोपियों के ठिकानों पर स्थानीय निकाय में भर्ती घोटाला के सिलसिले में छापे मारे थे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपनी पार्टी के लोगों और भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को हमेशा राजनीति से प्रेरित बताती रही हैं। ममता बनर्जी इस मामले में हमेशा केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती हैं। खास बात ये है कि ममता बनर्जी की टीएमसी विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल है, लेकिन इस गठबंधन के अहम दल कांग्रेस की तरफ से टीएमसी नेताओं पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा गया। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच पुरानी सियासी खींचतान है।