
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है एक दिन पहले जहां सोमवार को भारत में कोरोना (CoronaVirus) के 12,781 नए मरीज सामने आए थे। तो वहीं, आज मंगलवार को वायरस के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटे में वायरस के 9923 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है। बीते 5 दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल बना हुआ था लेकिन आज जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसपर नजर डालें तो इनमें कमी देखने को मिली है।
देश में कोरोना के ताजा आंकड़े
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7293 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट आए हैं तो वहीं, 17 मरीजों ने वायरस के कारण जान गवाई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव कैसों (Covid-19 Active Cases) की बात करें तो ये आंकड़ा 79,313 बना हुआ है।
देश में वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 890 हो गई है। वहीं, 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। देश में कुल 1 अरब 96 करोड़ 32 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 9,923 नए कोविड मामले सामने आए, 7,293 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 79,313 हैं।#COVID19 pic.twitter.com/6sXrozPGkn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2022
5 दिन बाद कोरोना के मामलों में गिरावट
देश में बीते कई दिनों से वायरस के ताजा मामलों में उछाल देखने को मिल रहा था। हालांकि आज 5 दिन बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 10 हजार से नीचे दर्ज हुए हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को भारत में कोरोना (CoronaVirus) के 12,781 नए मरीज सामने आए थे।