newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Chief Minister of Rajasthan: CM चुने जाने पर भजनलाल शर्मा का पहला बयान, PM मोदी-अमित शाह का जताया आभार

New Chief Minister of Rajasthan: मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यावाद करना चाहता हूं… मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान के सारे विधायक है.. हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे।”

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सीएम फेज को लेकर सबको चौंका दिया है। राज्य में नए चेहरे पर दांव लगाते हुए पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा भाजपा ने राज्य में 2 डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है। वहीं वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया है। रक्षा मंत्री व राजस्थान भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मदन लाल शर्मा का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। इसके अलावा मदनलाल ने अपना नाम प्रस्तावित करने के लिए वसुंधरा राजे का शुक्रिया भी अदा किया।

भजन लाल शर्मा का पहला रिएक्शन-

मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यावाद करना चाहता हूं… मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान के सारे विधायक है.. हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे।”

 पूर्व सीएम गहलोत ने दी बधाई-

भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बधाई दी है। गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे।”

जानिए कौन हैं भजनलाल शर्मा

बता दें कि भजनलाल शर्मा पहले बार विधायक बने हैं। भाजपा ने उन्हें सांगानेर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार मतों से हराया। इसके अलावा भजनलाल संघ और संगठन के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की।