newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain में कोरोना के नए रूप ने बढ़ाई चिंता, गहलोत-केजरीवाल की सरकार से मांग, बंद करो विमान सेवा

New Coronavirus Strain: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Corona) के नए रूप ने देश की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है जो पहले से ज्यादा खतरनाक है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Corona) के नए रूप ने देश की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है जो पहले से ज्यादा खतरनाक है। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से तुरंत फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की है।अरविंद केजरीवाल ने अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए।

CORONAVIRUS

सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट पर रोक लगानी चाहिए।

राजस्थान के सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना की नई स्ट्रेन की खबर चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए और यूके,अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट तुरंत बैन करनी चाहिए।

Gehlot Tweet

 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भारत को अन्य देशों के साथ भी किसी तरह की मूवमेंट पर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही अगर वायरस के नए स्ट्रेन का कोई मामला आता है, तो मेडिकल एक्सपर्ट को तैयार रहना चाहिए।

बता दें कि यूके में पाए गए कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन की वजह से ही नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी ने यूके के लिए फ्लाइट सर्विस को फिलहाल बैन कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर अध्ययन किया जा रहा है।