newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid In India: भारत में और तेज हुआ कोरोना का प्रसार, 24 घंटे में 7830 मरीज मिले, 16 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से केरल में 5 मरीजों ने जान गंवाई दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में 2-2, यूपी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात में 1-1 मरीज की मौत होने की खबर है। यानी कुल 16 मरीजों की जान गई है। इस तरह अब महामारी से मरने वालों की तादाद 531016 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी एक बार फिर सिर उठा रही है। रोज मरीजों की तादाद बढ़ रही है। कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 7830 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक्टिव केस भी 40000 से ज्यादा हो गए हैं। पिछले कुछ दिन से हर रोज 6000 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। पहली बार 7000 से ज्यादा केस मिले हैं। ज्यादातर मरीज एसिंपटोमैटिक यानी बिना लक्षणों वाले हैं। कुछ मरीजों को ही अब तक हॉस्पिटल में दाखिल होना पड़ा है। ज्यादातर मरीजों में ओमिक्रॉन का ही ताजा वैरिएंट देखने को मिल रहा है। कोरोना के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार को 214242 लोगों ने जांच कराई थी। जो मरीज मिले हैं, उसके हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 3.65 है। हालांकि, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी तक पहुंच गया है।

Corona virus

मरीजों में से अब तक 0.09 फीसदी का इलाज जारी है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.72 है। जबकि, 1.19 फीसदी मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से केरल में 5 मरीजों ने जान गंवाई दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में 2-2, यूपी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात में 1-1 मरीज की मौत होने की खबर है। यानी कुल 16 मरीजों की जान गई है। इस तरह अब महामारी से मरने वालों की तादाद 531016 हो गई है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद 44776000 हुई है।

CORONA 1

कोरोना के बारे में विशेषज्ञों की राय अभी बंटी हुई है। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक इसे अभी चौथी लहर नहीं माना जा सकता। वहीं, कुछ का कहना है कि प्रति 10 लाख लोगों में अभी सिर्फ 2 से 3 मरीज ही मिल रहे हैं। ऐसे में प्रसार ज्यादा न होने की उम्मीद है। हालांकि, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने आशंका जताई है कि मई के महीने में हर दिन 15000 के करीब कोरोना मरीज मिल सकते हैं।