newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid In India: लगातार पैर फैला रही कोरोना महामारी, 24 घंटे में और 12193 मरीज मिले, 42 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि मई तक कोरोना के मरीजों की तादाद कम होनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल ऐसा तो होता नहीं दिख रहा। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा था कि उनका गणितीय मॉडल बता रहा है कि मई में कोरोना की इस लहर का पीक आएगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 12193 नए मरीज मिले। इससे पहले दिन 11692 नए कोरोना मरीज मिले थे। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक 44881877 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के लिहाज से एक्टिव केस अब 67556 हो गए हैं। इससे पहले एक्टिव केस 66170 थे। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10765 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 44283021 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से और 42 मरीजों की जान गई है। ऐसे में कोरोना से देश में जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 531300 हो चुकी है।

Corona

ताजा कोरोना आंकड़े देखें, तो डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6.17 फीसदी हो गया है। जबकि, बीते हफ्ते के दौरान पॉजिटिविटी रेट 5.29 फीसदी रहा। एक्टिव केस 0.15 फीसदी हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.66 है। जबकि, 1.18 फीसदी मरीज ही जान गंवा चुके हैं। कोरोना वैक्सीन भी तेजी से लगाई जा रही है। अब तक देश में 220.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें से 102.74 करोड़ को पहली डोज, 95.19 करोड़ को दूसरी डोज और 22.72 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है।

professor manindra agrawal
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि मई तक कोरोना के मरीजों की तादाद कम होनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल ऐसा तो होता नहीं दिख रहा। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा था कि उनका गणितीय मॉडल बता रहा है कि मई में कोरोना की इस लहर का पीक आएगा। तब हर रोज 50000 के करीब मरीज मिलेंगे। हालांकि, अभी ऐसी रफ्तार नहीं दिख रही है। फिलहाल कोरोना के ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट ही ज्यादातर मरीजों में मिल रहा है।