
देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के वनंतरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में और खुलासा हुआ है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने टीवी चैनल ‘आज तक’ को बताया कि अंकिता ने अपने एक दोस्त से चैट किया था। उसमें उसने बताया था कि पुलकित उसे लगातार अपने भाई अंकित आर्या के पास जबरदस्ती भेजा करता था। बता दें कि अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। उसके घरवालों की शिकायत पर जब पुलिस ने पुलकित आर्या और उसके रिसॉर्ट के मैनेजर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने अंकिता की हत्या की बात कबूल की। इस बीच, खबर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है।
अंकिता का शव आज सुबह ही एसडीआरएफ ने चिल्ला पावर हाउस के पास से बरामद किया था। पुलकित और बाकी आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। जिससे डूबकर उसकी जान चली गई थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि अंकिता पर पुलकित लगातार वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता ने इस पर उसका भंडाफोड़ करने की धमकी दी थी। अब खुलासा हो रहा है कि अंकिता को पुलकित अपने भाई के पास जबरदस्ती भेजता था। ऐसे में अंकित आर्या पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है।
इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। धामी के निर्देश पर पुलकित का अवैध रिसॉर्ट शुक्रवार देर रात बुलडोजर से ढहा भी दिया गया है। धामी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाकों में रिसॉर्ट और होटलों-लॉज के कर्मचारियों से बात करें। उनसे पता करें कि मालिक कहीं उन्हें गलत काम करने के लिए तो नहीं कहते हैं। साथ ही अवैध बने होटलों और रिसॉर्ट्स पर कार्रवाई करने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए हैं।