newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: शराब घोटाला मामले में आया नया मोड़, हुए ये बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा माजरा

Delhi: बीते उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए जमानत मिली थी, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी जमानत नहीं मिल पाई है। समय-समय पर केजरीवाल भी उन्हें याद करते रहते हैं, लेकिन अब तक सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिल पाई है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, उक्त मामले में जांच एजेंसी ने ईडी के सहायक निदेशक पवन खत्री, एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान, क्लेरिजेस होटल एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में सीबीआई क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीते दिनों फरवरी माह में दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। जिसे आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साजिश बताया था, लेकिन बीजेपी ने इसे आप नेता के कुकृत्यों का परिणाम बताया। वहीं, मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनों से जेल में हैं। कई बार वो जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली।

CBI Raid

हालांकि, बीते दिनों उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए जमानत मिली थी, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी जमानत नहीं मिल पाई है। समय-समय पर केजरीवाल भी उन्हें याद करते रहते हैं, लेकिन अब तक सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिल पाई है। इस बीच ईडी के सहायक निदेशक पर शिकंजा कसा गया है, जिसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मामले में सीबीआई का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।