newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ज्ञानवापी विवाद में नया मोड़, श्रृंगार गौरी मंदिर का वीडियो आया सामने, पूजा करते दिखें लोग

gyanvapi masjid shringar gauri case: अब अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो तो..इसमें आपको कुछ लोग पूजा करते हुए दिख रहे होंगे। इस वीडियो में श्रद्धालु श्रृंगार गौरी की पूजा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद उन मुस्लिम पक्षकारों के दावे स्वत: दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि आप सोशल मीडिया न चलाते हों। आज की तारीख में हर कोई सोशल मीडिया पर सक्रिय है। अपने दुख, सुख समेत अपनी भावनाओं को कभी पोस्ट के रूप में तो कभी वीडियो के रूप साझा करने का शौक हर कोई रखता है। इस बीच जब कभी राजनीति की दुनिया में भी कोई मसला सुर्खियों के सैलाब में सराबोर होता है, तो सोशल मीडिया पर भूमिगत हो चुके लोग एकाएक अपना मोर्चा संभाल लेते हैं। ऐसा ही कुछ आलम सोशल मीडिया पर उस वक्त दिखा, जब कथित तौर पर ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर का वीडियो सामने आया। यकीन मानिए…अभी आपको यह वीडियो शायद ही सोशल मीडिया का ऐसा कोई प्लेटफॉर्म होगा, जहां वायरल होता हुआ नहीं दिख रहा हो। फेसबुक, ट्विटर और न जाने कितने ही मंचों पर यह वीडियो अभी वायरल हो रहा है और मुख्यधारा के टीवी न्यूज चैनलों के बारे में तो आप पूछिए ही मत। उनके बीच में तो इस वीडियो दिखाने की होड़ –सी मच गई है। चलिए, पहले आपको दिखाते हैं ये वीडियो…!

श्रृंगार गौरी व गणेश पूजन से शुरू हुआ विवाद यूं मस्जिद तक पहुंचा, पढ़ें काशी के ज्ञानवापी विवाद का पूरा मामला

तो देखिए ये वीडियो

चलिए, अब अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो तो..इसमें आपको कुछ लोग पूजा करते हुए दिख रहे होंगे। इस वीडियो में श्रद्धालु श्रृंगार गौरी की पूजा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद उन मुस्लिम पक्षकारों के दावे स्वत: दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जो यह कहते नहीं थक रहे थें कि ज्ञानवापी मस्जिद में ऐसा कोई भी अवशेष नहीं है, जिससे कि यह प्रमाणित हो सकें कि उस स्थल पर कभी मंदिर था। बता दें कि बीते दिनों तीन दिनी सर्वे के उपरांत प्राप्त हुए शिवलिंग को भी मुस्लिम पक्षकारों ने फव्वारा बताकर खारिज कर दिया था। लेकिन अगर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की माने तो प्राप्त शिवलिंग की आकृति से यह बात जाहिर होती है कि वह फव्वारा नहीं, बल्कि शिवलिंग है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद कोई भी पक्षकार त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करने से गुरेज चल रहे हैं। चलिए, यह तो रहा इस पूरे मसले का वो वीडियो, जिससे आपको रूबरू करवा ही चुके हैं। लेकिन आइए, अब आगे की रिपोर्ट में हम आपको इस पूरे विवाद के बारे में तफसील से बताएं चलते हैं। हालांकि,यह वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष श्रृद्धालु वहां पूजा करने जाते हैं। लेकिन अभी यह तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

श्रृंगार गौरी विवाद…!!

आपको बताते चलें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत 18 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी। वादियों का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश, हनुमान, आदि विश्वेश्वर, नंदीजी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। हिंदू पक्षकारों के मुताबिक, यह सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां प्लॉट नंबर 9,130 प्लॉट पर मौजूद है। जिसको ध्यान में रखते हुए वादियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि मस्जिद कमेटी देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षति न पहुंचाए। इसके साथ ही हिंदू पक्षकारों ने श्रृंगार गौरी की पूजा करने की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने हिंदू पक्षकारों द्वारा किए गए इन दावों को ध्यान में रखते हुए सर्वे कराई थी। जिसके बाद अब कई ऐसे अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि उक्त स्थल पर कालांतर में मंदिर था। जिसके बाद अब श्रृंगार गौरी में श्रृद्धालुओं द्वारा पूजा करने का वीडियो प्रकाश में आया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने मामले को जिला अदालत में भेज दिया है। कोर्ट  ने कहा कि जिला जज अनुभवी होते हैं, लिहाजा मामले की सुनवाई जिला अदालत में ही होनी चाहिए। हालांकि, इस बीच शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि अगर इस दौरान मुस्लिम पक्ष अंसतुष्ट होता है, तो वो दोबारा सप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है। बहरहाल, अब यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम