नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 20 अगस्त के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के आधार पर यह संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर 2024 तक संपन्न कराने का आदेश दिया था। वहीं चुनाव आयोग ने वोटर्स लिस्ट को अपडेट करने के लिए भी 20 अगस्त तक का समय निर्धारित किया है इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि 20 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर चुनाव की तारीख घोषित हो जाएंगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा भी किया है। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी कोई भी अंदरूनी या बाहरी ताकत अगर से सोचते हैं कि वो दखलंदाजी कर चुनाव को टालने के लिए हमें मजबूर कर सकते हैं तो मैं साफ तौर पर उनसे कहना चाहता हूं कि वह उनके इस मंसूबे को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था तब बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मिलकर सरकार बनाई थी। इसके बाद साल 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ लिया था और सरकार गिर गई थी। सरकार गिरने के कुछ समय बाद 5 अगस्त 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।