
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार ने उनको बुरी तरह पीटा। स्वाति मालीवाल ने इस मामले में केस भी दर्ज कराया है और धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान भी दिया है। अब एक ताजा वीडियो आया है। इसमें सीएम केजरीवाल का स्टाफ उस दिन स्वाति मालीवाल को आवास से बाहर ले जाते दिख रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल को चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं हो रही। जबकि, गुरुवार को जब पुलिस स्वाति मालीवाल को मेडिकल के लिए ले गई थी और शुक्रवार को सीएम आवास लाई थी, तो वो ठीक से चल नहीं पा रही थीं। न्यूजरूम पोस्ट इस ताजा वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Aisa kya hua ki CM resident se sab sahi tha lekin Police station ja kar chaal badal gayi?? pic.twitter.com/mUOarq64iV
— Kapil (@kapsology) May 18, 2024
स्वाति मालीवाल की तरफ से विभव कुमार पर आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें मालीवाल और केजरीवाल के सुरक्षाकर्मियों के बीच जुबानी जंग होती देखी गई थी। इस वीडियो में मालीवाल आराम से सोफे पर बैठी थीं। अरविंद केजरीवाल का स्टाफ उनको बाहर जाने के लिए कह रहा था। इस पर स्वाति मालीवाल कहती दिखी थीं कि उन्होंने पुलिस को बुलाया है। इस वीडियो के बारे में ये पता नहीं है कि कथित मारपीट के पहले का है या उसके बाद का। अब ताजा वीडियो में जिस तरह स्वाति मालीवाल आराम से चलती दिख रही हैं, उससे भी उनके आरोप सवालों के घेरे में आ सकते हैं। अब देखिए, शुक्रवार को स्वाति मालीवाल का कौन सा वीडियो सामने आया था।
IANS Exclusive
In visuals: Swati Maliwal assault case, incident captured on camera at Delhi CM official residence – 13th May pic.twitter.com/AIdTl1ebGO
— IANS (@ians_india) May 17, 2024
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और ये भी देख रही है कि इनसे कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई। दरअसल, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में लगे सीसीटीवी के फुटेज से छेड़छाड़ हो रही है।
When Swati Maliwal recreated (what happened with her on May 13) Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence yesterday with FSL team, DVR recordings of CCTV footage of many places inside CM’s residence were sealed. It will also be investigated whether there was any tampering with the…
— ANI (@ANI) May 18, 2024
फिलहाल स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मसले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी हुई है। बीजेपी जहां इस मसले पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर निशाना साध रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी से साठगांठ कर स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश की। ऐसा न कर पाने के बाद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ झूठी शिकायत दी। वहीं, विभव कुमार ने भी पुलिस से स्वाति मालीवाल की शिकायत की है। स्वाति मालीवाल ने धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान भी दर्ज कराया है। अगर उनकी शिकायत झूठी पाई जाती है, तो इससे उनको कानूनी तौर पर बड़ी दिक्कत हो सकती है।